LIC Bima Sakhi Yojana 2025: महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी नागरिकों के लिए देश में कोई न कोई नई योजना निकलती रहती है, ठीक उसी प्रकार महिलाओं के लिए भी नई योजना शुरू की गई है जिसका नाम एलआईसी बीमा सखी योजना रखा गया है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है।
एलआईसी बीमा सखी योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि एलआईसी द्वारा किया जा रहा है। बीमा सखी स्कीम के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। इस योजना में केवल 10वीं पास महिलाएं भी आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती है। योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर LIC Bima Sakhi Yojana Online Form जमा कर सकते है।

इसके अलावा हमने इस लेख में एलआईसी बीमा सखी योजना ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। यदि आपके भी परिवार में कोई दसवीं पास महिला है तो इस योजना से जुड़े लाभ और इसके लिए पात्रता मानदंड एवं फॉर्म भरने की पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में चेक कर सकते है। बीमा सखी स्कीम में महिलाओं को अंतिम चयन के बाद हर महीने 7000 रूपये का आर्थिक सहयोग मिलेगा।
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 – एलआईसी बीमा सखी योजना क्या है?
एलआईसी बीमा सखी योजना एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें स्वरोजगार के नए नए अवसर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है और साथ ही महिलाओं को वजीफा यानी कि Stipend भी दिया जाता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा संचालित बीमा सखी योजना मुख्य रूप से महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बनाई गई है। यह एक स्टाइपेंड आधारित योजना है जिसके तहत योग्य महिलाओं को 3 साल तक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 Last Date
एलआईसी बीमा स्कीम योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है, इस योजना के लिए योग्य और इच्छुक महिलाएं आवेदन की अंतिम तिथि तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकती है। इस पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को लेकर फिलहाल कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 Benefit
एलआईसी बीमा सखी योजना 2025 महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाने की एक अनूठी पहल है। इस योजना के माध्यम से, महिलाओं को ट्रेनिंग देकर एलआईसी एजेंट बनाया जाएगा। फाइनल सलेक्शन के बाद बीमा पॉलिसी बेचकर महिलाएं हर महीने 7000 से 10,000 और इससे भी अधिक पैसे कमा सकती हैं।
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 Eligibility Criteria
एलआईसी बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- आवेदक महिलाओं की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- वहीं अधिकतम 70 वर्ष तक की आयु वाली महिलाएं भी इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
- महिलाएं किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने चाहिए।
- इसके अलावा महिलाओं को LIC की विभिन्न शर्तों और नियमों को भी पूरा करना होगा।
LIC Bima Sakhi Scheme 2025 – वर्षवार वजीफा राशि
लाभार्थी महिलाओं को तीन वर्ष तक प्रतिवर्ष इस प्रकार आर्थिक सहयोग मिलेगा:
- पहले वर्ष Rs.7,000/- Per Month
- दूसरे वर्ष Rs.6,000/- Per Month (65% पॉलिसियाँ सक्रिय होनी चाहिए)
- तीसरे वर्ष Rs.5,000/- Per Month (65% पॉलिसियाँ सक्रिय होनी चाहिए)
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 Document
एलआईसी बीमा सखी सरकारी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक डायरी
- 10वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
How to Apply LIC Bima Sakhi Yojana 2025
एलआईसी बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाएं निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकती हैं:
- LIC की वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- सबसे पहले नीचे दिए गए LIC Bima Sakhi Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
- होमपेज पर “Apply for Bima Sakhi Yojana” लिंक दिया हुआ होगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप बीमा सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें, जैसे की आपका नाम, जन्म तिथि, पता, इत्यादि।
- अगले चरण में आप अपने आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- जानकारी दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
- यदि आप चाहें तो अपनी किसी नजदीकी LIC शाखा कार्यालय में जाकर भी इस योजना में आवेदन करवा सकती हैं।